Indian Army TES 46 Merit list : भारतीय सेना ने टीईएस-46 कोर्स की मेरिट सूची जारी की, यहां जानें चेक करने का तरीका


 Indian Army TES 46 Merit list: भारतीय सेना ने टीईएस-46 कोर्स (Technical Entry Scheme) में भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। यह अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अपना आवेदन किया था, वह भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर मेरिट सूची को चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है। Indian Army TES 46 Merit list: इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन

टीईएस-46 कोर्स में भर्ती माध्यम से कुल 103 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। परिणाम के अनुसार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र पद, शारीरिक क्षमता, जरूरी शैक्षणिक योग्यता और नोटिफिकेशन मे बताई गई सभी जरूरी योग्यताओं पर खड़ा उतरने के बाद भेजा जाएगा। Indian Army TES 46 Merit list: दस्तावेजों को जल्द से जल्द जमा करें

जिन उम्मीदवारों ने अब तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं जमा किए हैं, वह जल्द से जल्द इन्हें जमा कर दें। उम्मीदवार इसके लिए फीडबैक क्वेरी मॉड्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Indian Army TES 46 Merit list: कैसे डाउनलोड करें मेरिट सूची?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के मेरिट सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।

 सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

 अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Indian Army TES 46 Merit list 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

 अब मेरिट सूची आपते सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी। 

 आगे की जरूरत के लिए मेरिट सूची को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।

Previous Post Next Post