कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन की वर्तमान भर्ती के जरिये कॉन्स्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि, इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या इसकी पिछली भर्ती से काफी कम है। दरअसल कॉन्स्टेबल की पिछली भर्ती 2018 में आयोजित की गई थी और इसके जरिये कॉन्स्टेबल के49,568 पदों पर भर्ती की गई थी। वहीं, वर्तमान भर्ती में 20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इसलिए इस भर्ती में रिक्तियों कीसंख्या कम होने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। क्या होगा लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस :
राज्य में आयोजित की गई पिछली कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथामानसिक अभिरूचि बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता जैसे विषयों से 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे। इन विषयों का पूरा सिलेबस आगे दिया गया है औरयह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्तमान कॉन्स्टेबल भर्ती में भी इन्हीं विषयों और टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
सामान्य ज्ञान का सिलेबस :
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या पर्यावरण एवंनगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी,उ०प्र० में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध,राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर,पुरस्कार और सम्मान, देश / राजधानी / मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक तथा सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
सामान्य हिंदी का सिलेबस :
1 - हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2 - हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव- तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों केस्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल वाच्य अव्यय, उपसर्ग,प्रत्यय सन्धि समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 3-अपठित बोध, 4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5 - हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6- विविध । संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता का सिलेबस :
1 - संख्यात्मक योग्यता :
संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, छूट,साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना व अन्यविश्लेषणात्मक कार्य, विविध
2 - मानसिक योग्यता :
तार्किक आरेख, संकेत- सम्बन्ध विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता,व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना ।
मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता का सिलेबस :
1- मानसिक अभिरूचि :
निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण : जनहित, कानून एवं शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता,व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की), पुलिस प्रणाली, पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, पेशे के प्रति रूचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकारवालों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता।
2 - बुद्धिलब्धि :
सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, दिशा ज्ञानपरीक्षण, रक्त सम्बन्ध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, समय-क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थितकरना ।
3 - तार्किक क्षमता :
समरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णायक क्षमता, दृश्य स्मृति, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, सम्बन्ध,अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य कीक्षमता।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आप UP लेखपाल, UP कॉन्स्टेबल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉमद्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई प्रतियोगी परीक्षाओं के खास प्रैक्टिस बैच और फ्री कोर्स चलाए जा रहे हैं औरइन कोर्सेस की मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप इन कोर्सेस से safalta app डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, फ्री करेंट अफेयर्स और फ्री ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।